गरियाबंद। गरियाबंद जिले के 60 से ज्यादा युवा, विद्यार्थी कोरबा जिले में फंसकर रह गए थे। लाॅक डाउन की वजह से वे अपने घर आने का रास्ता नहीं निकाल पा रहे थे। लाॅक डाउन के दो चरणों में शासन-प्रशासन की सख्ती के चलते इनकी हिम्मत भी नहीं हुई कि वे अपने घर जाने की गुहार भी लगा सके, लेकिन अब तीसरे चरण में मिल रही छूट के बाद इन युवाओं ने कलेक्टर कोरबा से निवेदन किया, जिस पर सहमति मिलने के बाद गरियाबंद के इन युवाओं को बस के जरिए पहुंचाया गया है।
गरियाबंद प्रशासन ने फिलहाल इन सभी युवाओं को क्वारेंटाइन में रखे जाने का इंतजाम किया है। 14 दिनों तक क्वारेंटाइन सेंटर में रहने के बाद यदि कोई पाॅजिटिव नहीं पाया गया, तो सभी को अपने घर जाने की इजाजत प्रशासन दे देगा।