रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे शीतकालीन विधानसभा सत्र कल शाम के बाद अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित हो रही है। यह सत्र 31 दिसम्बर तक चलने वाला था। विधानसभा सत्र 3 दिन की छुट्टी के बाद कल सुबह 11:00 बजे शुरू होगी और शाम को अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। विधानसभा सभा सत्र में विपक्ष ने राज्य सरकार को कई सारे मुद्दों में घेरने का प्रयास किया। विधानसभा में इस बार मानव तस्करी, खुड़मुड़ा हत्या कांड और पोलावरम बांध चर्चे में रहा।
शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करीब 2500 हजार करोड़ का द्वितीयअनुपूरक बजट पेश किया, बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास और सुरक्षा के लिए बजट का प्रवधान किया है। साथ ही सरकार ने अपने कर्ज पर ब्याज चुकाने के लिए 207 करोड़ 39 लाख रुपये अनुपूरक बजट में रखा है।