रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भावना नगर इलाके में पिछले दिनों महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था जिसके बाद मौके पर पहुंची खम्हारडीह थाना पुलिस टीम ने शव को फंदे से निकाल पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया था। पुलिस ने जांच में पाया कि पूरा मामला दहेज से जुड़ा हुआ है जिसके बाद आज आरोपियों के खिलाफ दहेज मृत्यु का केस दर्ज किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि महिला ने अपने ही घर में साड़ी के फंदे से लटक कर आत्महत्या की थी, महिला के कमरे से बेड पर रखी कुर्सी भी मिली था। मृत महिला का नाम प्रियंका सोनी था जिसकी 2 वर्ष पहले ही रवि से शादी हुई थी। प्राथमिक जांच में यह भी पाया गया कि रवि शराब पीने का आदी था व इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था।
जब मृतिका के परिजनों से बयान लिया गया तो पाया कि पूरा मामला दहेज मृत्यु का है जिसके बाद जांच पूरी कर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार आईपीसी की धारा 304 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रियंका सरकारी डिपार्टमेंट में संविदा पर नौकरी करती थी व बीते 2 महीनों से पति की हरकतों से तंग आने के बाद आपसी विवाद बढ़ने की वजह से महिला भावना नगर में अपने मायके में रहती थी। मृतिका के आत्महत्या करने से पहले उसका पति से फोन पर झगड़ा भी हुआ था। पुलिस ने मृतिका द्वारा लिखी हुई डायरी को भी प्राप्त किया है जिसे पुलिस अहम सबूत के तौर पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करेंगी।