तेलंगाना पुलिस ने पुणे स्थित एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इसका इस्तेमाल ऑनलाइन एप फर्मों से कर्ज लेने वाले लोगों को परेशान करने के लिए किया जाता था। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक चीनी महिला भी शामिल है। जांच टीम के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने उनकी कंपनी के बैंक खाते में जमा 1.42 करोड़ रुपये के अलावा 101 लैपटॉप, 106 मोबाइल फोन और कई दस्तावेज जब्त किए हैं।’
गिरफ्तार आरोपियों में परशुराम लाहू तकवे, उसकी पत्नी लियांग टियानटियान जोकि चीनी नागरिक है और कॉल सेंटर का एचआर मैनेजर एसके साकिब शामिल है। टियानटियान तीसरी ऐसी चीनी नागरिक है जिसे डिजिटल मनी लेंडिंग फ्रॉड (डिजिटल पैसा उधार धोखाधड़ी) के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें- बंगाल टाइगर पर क्यों चढ़ सकता है भगवा रंग
25 दिसंबर को साइबरबाद पुलिस ने दिल्ली से चीनी नागरिक यी बाई उर्फ डेनिस को गिरफ्तार किया था। वह अवैध रूप से पैसे उधार देने वाली 11 एप का संचालन करता था। डेनिस शंघाई के जियांग्सी का मूल निवासी है। वह 20 से 40 वर्ष के बीच के व्यक्तियों को ऊंचे ब्याज दरों पर छोटे ऋण प्रदान करता था।