कौन बनेगा करोड़पति के चौथे सवाल का सही उत्तर देकर आप हॉट सीट पर पहुंच सकते हैं। केबीसी का चौथा सवाल जानी-मानी खिलाड़ी शेफाली वर्मा से जुडा है।
इन दिनों महानायक अमिताभ बच्चन के फेमस टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को लेकर दर्शकों में जबदस्त क्रेज बना हुआ है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 12वां सीजन जल्द ही सोनी टीवी पर शुरू होने वाला है। शो के प्रोमो शूट किए जा रहे हैं, इस दौरान शो में भाग लेने के लिए दर्शकों के सामने सवाल आना भी शुरू हो गए हैं। इसमें भाग लेेने के वाले प्रतिभागियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। अब तक बिग बी दर्शकों से तीन सवाल पूछ चुके हैं। आज इसका चौथा सवाल भी सामने आ चुका है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के चौथे सवाल का सही उत्तर देकर आप हॉट सीट पर पहुंच सकते हैं। केबीसी का चौथा सवाल जानी-मानी खिलाड़ी शेफाली वर्मा से जुडा है।
अमिताभ बच्चन का केबीसी 12 से जुड़ा एक वीडियो सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में पहले वह हाथ की रेखाओं के बारे में बात करते नजर आते हैंं। बिग बी कहते हैं, ‘आपने कभी न कभी अपनी हथेली को गौर से देखा ही होगा.. हार्ट लाइन, लाइफ लाइन, वेट लाइन, बच्चों की लाइन, सुख, धन, यश, वैभव, सबकी लाइन मौजूद है लेकिन सपनों की लाइन कहां होती है। दरअसल, सपनों की कोई लाइन नहीं होती। क्योंकि सपने जहां से शुरू होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है। तो आज के सवाल का जवाब दीजिए और अपनी किस्मत के कागज पर खींच दीजिए अपने सपनों की लाइन।’
अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से चौथा सवाल ये पूछा- ‘2020 में आयोजित किस खेल के विश्व कप में 16 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भारत की ओर से भाग लिया था।’ इसके ऑप्शन हैं-
A) हॉकी
B) कुश्ती
C) क्रिकेट
D) बैडमिंटन
इस सवाल का सही जवाब आपको कल रात (14 मई) 9 बजे से पहले देना होगा। इसका उत्तर आप SMS और SonyLIV ऐप के जरिए भी दे सकते हैं। एसएमएस के जरिए जवाब देने के लिए KBC{space}आपका जवाब (A,B,C or D) {space} उम्र {space} लिंग (पुरुष के लिए M, महिला के लिए F और अन्य के लिए O) लिखकर 509093 पर भेज दें और अगर आप सोनी लिव ऐप से जवाब देना चाहते हैं तो पहले ऐप डाउनलोड कर लॉगिन करें इसके बाद अपना नाम, उम्र और सही जवाब लिखकर भेज दें। जिसका जवाब सही होगा उसे कम्प्यूटर द्वारा चुना जाएगा और अगले राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा।