जांजगीर। सड़कों पर लोगों की चहल कदमी बढ़ने के साथ ही बीते करीब दो माह से शांत बैठे लुटेरे एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। लूट की एक बड़ी वारदात जांजगीर से मिली है, जहां पर एक व्यापारी को कट्टे की नोक पर लूट लिया गया है। बाइक सवार दो लुटेरों ने व्यापारी से 5 लाख का बैग छिनकर भाग निकले हैं। शिकायत के बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक व्यापारी विनय अग्रवाल अपनी गाड़ी से सामान लेकर चंद्रपुर के रास्ते चांपा गया था। वहां सामान डिलीवरी के बाद नगदी लेकर वापस खरसिया लौट रहा था। इसी बीच चंद्रपुर थाना क्षेत्र के गिरगिरा गांव के पास व्यापारी की गाड़ी को दो बाइक सवार लूटेरों ने ओवरटेक कर रोक लिया। बाइक सवार एक युवक नीचे उतरा और उसने व्यापारी विनय को धमकाते हुए कहा कि तुम्हारी गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है, तुम्हारे खिलाफ शिकायत आयी है, कार्रवाई के लिए थाना चलना होगा। पुलिसिया रौब देखकर व्यापारी सहम गया और फिर बाइक सवार उन युवकों के साथ थाना चलने को राजी हो गया। व्यापारी रुपये से भरे बैग को साथ लेकर बाइक पर उन दो बाइक सवार के साथ बैठ गया। गिरगिरा गांव से जैसे ही बाइक सवार निकले, सुनसान जगह पर बाइक रोककर व्यापारी को नीचे उतारा और फिर कट्टे का भय दिखाकर रूपये से भरा नोट छिनकर फरार हो गये।