माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए रेलवे पांच जोड़ी ट्रेनों की सुविधा शुरू करने जा रहा है। मौजूदा समय में ट्रेन नंबर 02919/02920 डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-डॉ. आंबेडकर नगर और ट्रेन नंबर 02461/02462 नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली श्रीशक्ति एक्सप्रेस का ही संचालन हो रहा है। अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी हरि मोहन ने बताया कि 30 दिसंबर से पांच जोड़ी ट्रेन शुरू कर दी जाएगी। वहीं, नांदेड़ जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस भी एक जनवरी से नई समय सारिणी के अनुसार चंडीगढ़ के रास्ते रेलवे ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी।
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस
ट्रेन नंबर 04672 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 30 दिसंबर से चलेगी। श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से ट्रेन सुबह 9:55 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 4:10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04671 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक जनवरी 2021 को चलेगी। ट्रेन बांद्रा से सुबह 11 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5:40 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गांधीधाम
ट्रेन नंबर 04676 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गांधीधाम 31 दिसंबर से चलेगी। श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से ट्रेन सुबह 9:55 बजे चलकर अगले दिन शाम 5:40 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04675 गांधीधाम-श्री माता वैष्णो देवी कटरा 2 जनवरी 2021 से चलेगी। गांधीधाम से ट्रेन सुबह 9.10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5:40 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-हापा
ट्रेन नंबर 04678 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-हापा चार जनवरी से चलेगी। ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से सुबह 9:55 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6:30 बजे हापा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04677 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा पांच जनवरी से चलेगी। हापा से ट्रेन सुबह सुबह 8:30 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश
ट्रेन नंबर 04610 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश पांच जनवरी को चलेगी। ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से शाम 4:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:35 पर ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04609 ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा छह जनवरी से चलेगी। ट्रेन ऋषिकेश से शाम 5:20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह सात बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
प्रयागराज-उधमपुर
ट्रेन नंबर 4131 प्रयागराज-उधमपुर स्पेशल एक जनवरी से 30 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को चलेगी। ट्रेन प्रयागराज से शाम चार बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:35 बजे उधमपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04132 उधमपुर-प्रयागराज स्पेशल दो जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को चलेगी।
सचखंड का भी होगा संचालन
ट्रेन नंबर 02715 नांदेड-अमृतसर स्पेशल का संचालन भी एक जनवरी से आरंभ हो जाएगा। ट्रेन नांदेड़ से सुबह 9:30 बजे होकर रात्रि 8:35 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 02716 अमृतसर-नांदेड स्पेशल तीन जनवरी से चलेगी। ट्रेन अमृतसर से सुबह 4:25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2:10 बजे नादेड़ पहुंचेगी। अब ट्रेन का संचालन राजपुरा-खन्ना-सरहिंद की जगह चंडीगढ़ के रास्ते होगा।