सोनू सूद ने हमेशा इस बात का जिक्र किया है कि वो एक्टर बनने के लिए मुंबई आए थे. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के वक्त सोनू सूद रियल लाइफ हीरो बन गए थे. उन्होंने दिल खोलकर मजदूरों की मदद की और उन्हें उनके घर पहुंचाया. वहीं लॉकडाउन के बाद सोनू ने लोगों को फिर से अपनी व्यवसाए शुरु करने में मदद की, उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराईं और स्कॉरशिप भी प्रदान किया. अब सोनू सूद एक नए लक्षय को हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं.
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में सोनू सूद ने प्रोड्यूसर बनने का जिक्र किया है. सोनू ने कहा कि वो अब निर्माता बनने का प्लान कर रहे हैं. सोनू सूद से इंटरव्यू में जब पूछा गया कि क्या उन्हें प्रोड्यूसर के रूप में जल्द देखा जा सकता है तो उन्होंने जवाब दिया- “जी हां, मैं फिल्म प्रोड्यूस करने वाला हूं. फिल्म को लेकर मेरी मीटिंग आखिरी स्टेज पर है. मुझे उम्मीद है कि अगली बार मेरे नाम के साथ एक्टर-प्रोड्यूसर जोड़ा जाएगा. मैं ऐसी स्क्रिप्ट्स की तलाश में हूं जिसपर मुझे विश्वास हो, और जिन स्क्रिप्ट्स के साथ मैं जुड़ना चाहता हूं.”