रायपुर. रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देश अनुसार 12 मई 2020 से 15 जोड़ी गाड़ियों का परिचालन नई दिल्ली से देश के विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है। इसी कडी में गाडी संख्या 02442/02441 नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन भी किया जा रहा है। यह गाड़ी 12 मई से , नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार तथा बिलासपुर से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को चलेगी।
गाडी संख्या 02442 नई दिल्ली से बिलासपुर के लिये दोपहर 04 बजे रवाना हुई तथा 10.30 बजे रायपर स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को सुरक्षित सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ उतारने और अन्य मार्गदर्शन हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा तमाम व्यवस्थायें की गई थी। रायपुर मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम द्वारा इस गाडी के सभी यात्रियों को सुरक्षित व सोशल डिस्टेन्सिंग के अनुपालन के साथ गाडी से उतारा गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता सहित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तन्मय मुखोपाध्याय, मंडल सुरक्षा आयुक्त, मेडिकल, वाणिज्य, सुरक्षा विभाग व सिविल डिफेंस के कर्मचारी उपस्थित थे। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु सुरक्षा के मानकों का पालन करते हुये सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतारने का प्रबंध रेलवे प्रशासन द्वारा किया गया था। सोशल डिस्टेन्सिंग हेतु बेरिकेटिंग व मार्किंग बनाये गये थे तथा मेडीकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण हेतु काउंटर बनाये गये थे। सभी को बेरिकेटिंग व मार्किंग के साथ लाइन बनाकर स्वास्थ्य परीक्षण काउंटर तक ले जाया गया। इन काउंटरों में सभी 457 यात्रियों का बारी-बारी से थर्मल स्क्रीनिंग व अन्य परीक्षण किया गया। सभी यात्रियों को जिला प्रशासन से समन्वय कर उनके गंतव्य के लिये रवाना किया गया।