रायपुर। राजधानी में लगातार ड्रग पैडलरों के खिलाफ चली कार्रवाई के बावजूद भी नए साल के जश्न में जहर घोलने की कोशिश करते दो लोगों को साइबर सेल ने दबोचा है। दोनों के कब्जे से 130 ग्राम चरस बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपए बताई जा रही है। नवीन वर्मा और शेख सरफराज को डीडी नगर पुलिस ने दबोचा है।
ये दोनों ही ड्रग पैडलर्स राजधानी के ही निवासी हैं, और काफी समय से इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। नए साल के जश्न में भी इनकी कोशिश यही थी, लेकिन साइबर सेल को इसकी भनक मिल गई और दोनों को दबोच लिया गया।