धमतरी। समय का सदुपयोग और दुरुपयोग दोनों चीजें इंसान के हाथ में होती है। कुछ लोग खाली समय में कुछ ऐसा काम कर जाते हैं, जो दूसरों के लिए उपयोगी और मिसाल बन जाता है। ऐसा ही एक आविष्कार धमतरी शहर के एक युवा दुकानदार ने कर दिखाया है। लाॅक डाउन में बंद कारोबार में मिले समय समय में उसने बाॅडी सेनेटाइजर का निर्माण किया है।
पूरे देश को इस वक्त जरूरत है बॉडी सैनिटाइजर की, जिसे बनाने में अमर सोनी ने कामयाबी हासिल की। महज कुछ घंटों की मेहनत के बाद अमर सोनी ने वह कर दिखाया जो लोग सोच भी नहीं पाए थे। आज हर कोई कोरोना वायरस से खौफजदा हैं। जहां लोग बार-बार हाथ तो धो रहे हैं मगर बॉडी को कोई सैनिटाइज नहीं कर रहा है। ऐसे में जरूरत है आपको एक ऐसे मशीन की जो आपकी बॉडी को पूरी तरह सेनेटाइज कर दे।
अमर सोनी ने लगभग 22000 की खर्च से एक ऐसा मशीन बनाया जो प्रवेश करते ही महज 10 सेकेंड में आपको ऑटोमेटिक सैनिटाइज कर देगा। इस सैनिटाइजर मशीन जिसे अब लोगों के लिए उसने जिला प्रशासन को सौंप दिया है। जिला मुख्यालय में यह मशीन रखी गई है और वहां प्रवेश करने वाला हर व्यक्ति सेनेटाइज होने के बाद ही भीतर प्रवेश कर रहा है। धमतरी के लिए यह गौरव की बात है कि यहां का एक होनहार युवा मशीन बनाया भी और उसे जिला प्रशासन को उपहार स्वरूप भेंट भी किया।