कटोरातालाब स्थित फरिश्ता हॉस्पिटल में फिटनेस और वेटलॉस सेंटर का शुभारम्भ ब्यूटी एक्सपर्ट और मीनाक्षी ब्यूटी पार्लर की संचालिका मीनाक्षी टुटेजा ने फ़ीता काटकर किया । इस मौके पर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने फरिश्ता हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर ए फरिश्ता को बधाई दी ।फरिश्ता हॉस्पिटल में साइंटिफिक तरीके और मेडिकल देखरेख में फिटनेस और वेटलॉस सेंटर संचालित हो गई इस सेंटर का शुभारम्भ मीनाक्षी ब्यूटी पार्लर की संचालिका मीनाक्षी टुटेजा ने किया । इस मौके पर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा होटल शैमरॉक के संचालक मनदीप चांवला, डॉक्टर ए फरिश्ता के परिजन समेत कई लोग मौजूद थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि मीनाक्षी टुटेजा ने कहा कि इससे फिटनेस रकरार रखने और वेटलॉस करने वालों को काफी मदद मिलेगी। वहीँ ए फरिश्ता डाक्टर सेबल फरिश्ता ने भी फिटनेस सेंटर से होने वाले फायदों को बताया ।फरिश्ता हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर ए फरिश्ता ने बताया कि लोगों को वेटलॉस करने के लिए दवाइयां खानी पड़ती है। लेकिन उनके सेंटर में केवल साइंटिफिक तरीके से वेटलॉस करवाया जाएगा ।