अंबिकापुर। मैनपाट के जलजली में सोमवार सुबह 13 दुकान जल कर खाक हो गये। यह दुकान पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए स्थनीय लोगों ने अस्थाई रूप से बनाई थी। आशंका जताई जा रही है कि आग तापने के दौरान यह आग लगी है। आस पास के लोगों ने इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी लेकिन पहुंचने से पहले दुकान जल चुके थे।
जानकारी के मुताबिक, मैनपाट के जलजली के पास स्थानीय लोगों ने अस्थाई रूप से दुकानें लगा रखी थीं। रोज की तरह पर्यटकों के जाने के बाद रविवार रात करीब 9 बजे दुकानें बंद कर दुकानदार घर लौट गए। बताया जा रहा है कि तड़के एक दुकान में अचानक आग लग गई। इसके बाद आग ने लाइन से बनी अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दुकानदार मौके पर पहुंच गए।
घटना की सूचना पर कमलेश्वरपुर थाना पुलिस भी पहुंच गई। प्रथम दृष्टया इसे आगजनी के तौर पर देखा जा रहा है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि ठंड के चलते आग तापने के कारण भी यह घटना हो सकती है।