रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा-2020 और डीएलएड प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा 2020 के परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी किए हैं।
सचिव प्रो. व्हीके गोयल ने बताया कि हाईस्कूल पूरक परीक्षा में कुल 44512 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इनमें से 44390 छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। घोषित परिणाम में से कुल 33173 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
ये कुल परीक्षार्थियों का 74.73 प्रतिशत है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 7573 छात्र प्रथम श्रेणी,24525 छात्र द्वितीय श्रेणी और 1075 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार डीएलएड प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा में कुल 5317 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
इनमें से 5312 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। कुल घोषित परिणाम में 3605 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जो कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का 67.86 प्रतिशत है। परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।