मुम्बई। आज शुक्रवार यानी 15 मई 2020 को शेयर बाजार में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 25.16 अंक की गिरावट के साथ 31097.73 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 5.90 अंक की गिरावट के साथ 9136.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 2481 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1067 शेयर तेजी के साथ और 1232 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 182 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया बिना किसी फेरबदल के 75.56 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर-
वेदांता का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 92.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
बीपीसीएल का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 318.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
भारती एयरटेल का शेयर करीब 14 रुपये की तेजी के साथ 554.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एशियन पेंट्स का शेयर करीब 31 रुपये की तेजी के साथ 1,552.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
टाटा स्टील का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 273.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर-
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 19 रुपये की गिरावट के साथ 381.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
भारती इंफ्राटेल का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 202.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एक्सिस बैंक का शेयर करीब 13 रुपये की गिरावट के साथ 388.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
यूपीएल का शेयर करीब 13 रुपये की गिरावट के साथ 378.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
जी इंटरेटनमेंट का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 164.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।