रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व IAS बाबूलाल अग्रवाल की मुश्किलें अब काफी बढ़ गयी है। ED ने बाबूलाल अग्रवाल, चार्टर अकाउंटेंट सुनील अग्रवाल सहित परिवार के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। ED ने इस मामले पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि भ्रष्टाचार, घोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में ये कार्रवाई की की है।
ED files Prosecution Complaint against Babu Lal Agrawal, former IAS, Sunil Agrawal (Chartered Accountant), family members of Babu Lal Agrawal and others under PMLA in case related to corruption, cheating and forgery.
— ED (@dir_ed) January 4, 2021
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले बाबूलाल अग्रवाल को रायपुर से गिरफ्तार किया गया था। ईडी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक पूर्व IAS बाबूलाल अग्रवाल, उनके भाई, सीए सुनील अग्रवाल (जो खुद भी प्राइम इस्पात लिमिटेड में डायरेक्टर थे), सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की गयी है।
Directorate of Enforcement (ED) files Prosecution Complaint against Babu Lal Agrawal former IAS, his brothers, who are also Directors of M/s Prime Ispat Ltd., Raipur,& others under Prevention of Money Laundering Act (PMLA) in a case relating to corruption, cheating & forgery: ED
— ANI (@ANI) January 4, 2021