भिलाई। सुपेला पुलिस ने मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर केबल व अन्य सामाग्री चोरी करने के मामले में बोरसी निवासी अशोक शर्मा को 8 महीने बाद आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है।
सुपेला पुलिस ने बताया कि मई 2020 में रायपुर निवासी हमीद खान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अशोक शर्मा उनके साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर केबल तथा केबल जोड़ने वाली स्पेलाईजिंग मशीन को चोरी कर ले गया। हमीद खान की रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस ने धारा 294, 506 तथा 379 के तहत मामला दर्ज किया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से अशोक शर्मा लगातार फरार चल रहा था। दो दिन पूर्व ही सुपेला पुलिस ने आशोक शर्मा के बोरसी स्थित निवास में दबिश दी थी, मगर अशोक शर्मा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। मंगलवार की सुबह सुपेला पुलिस ने अशोक शर्मा को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की है।