रायपुर। राज्य सरकार के कड़े निर्देश के बाद भी नमक की कला बाजारी थमने के नाम नहीं ले रही है। दुकानदारों की कोरोना काल में जमाखोरी जारी है रायपुर में आज खाद्य और नापतौल विभाग ने छापे मार कार्रवाई करते हुए 12 दुकानों पर भारी जुर्माना ठोका है। दरअसल नमक को लेकर बजारों में जम कर अफवाह फैलाई जा रही है.
खाद्य नियंत्रक अनुराग सिंह भदौरिया ने बताया कि थोक विक्रेताओं एवं अन्य चिल्हर विक्रेताओं को नमक एवं अन्य खाद्य सामग्री की जमाखोरी एवं एमआरपी मूल्य से अधिक दर पर विक्रय नहीं किये जाने के सख्त निर्देश दिये गए हैं. जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी पर नियत्रंण के लिए मॉनिटरिंग की जा रही है. खाद्य एवं नापतौल विभाग के अधिकारियों के द्वारा निरंतर नमक के थोक एवं चिल्हर विक्रेताओं की जांच की गई.
रायपुर के 27 किराना दुकानों में जांच की गई. जांच के दौरान 12 दुकानों में अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक दर पर बेचा जा रहा था. इन पर विधिक माप विज्ञान के तहत अपराध दर्ज किया गया एवं इन प्रतिष्ठानों पर 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.