- चोरों ने किया गैस कटर से एटीएम को काटने का प्रया
भिलाई। गैस कटर से एटीएम को काटकर चोरी करने के प्रयास का मामला सामने आया है। चोरी करने में असफल होने पर वो एटीएम का शटर गिराकर वहां से भाग गया। अगली सुबह बैंक के अधिकारी वहां पहुंचे तो उन्हें एटीएम का शटर नीचे गिरा मिला। संदेह होने पर शटर उठाकर देखा गया तो एटीएम क्षतिग्रस्त हालत में मिला। हालांकि आरोपी एटीएम में रखे रुपये को चोरी करने में सफल नहीं हो सका है। शिकायत पर सुपेला पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी के प्रयास की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
सुपेला पुलिस ने बताया कि उक्त घटना भिलाई में चंद्रा- मौर्या टाकीज के पास स्थित केनरा बैंक के एटीएम में हुई है। बैंक मैनेजर अमित सिंह ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि दो से चार जनवरी के बीच की घटना है। एटीएम के बगल में स्थित बैंक के सभी कर्मचारी दो जनवरी शाम करीब छह बजे घर चले गए थे। चार जनवरी की सुबह सभी कर्मचारी बैंक पहुंचे तो उन्हें एटीएम का शटर बंद हालत में मिला। शटर उठाकर देखने पर उन्हें एटीएम क्षतिग्रस्त हालत में मिला। शिकायत पर सुपेला पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी है।
एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच करने पर उसमें एक आरोपित दिखा है। वो कोई भारी-भरमक गैस कटर लेकर नहीं, बल्कि बैग में रखा जाने वाला हैंड गैस कटर लेकर घुसा था। काफी प्रयास के बाद भी वो एटीएम को काटने में सफल नहीं हो सका।