मुंबई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखा गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 113.07 अंक चढ़कर 48,550.85 पर, निफ्टी 38.95 अंक बढ़कर 14,238.45 पर पहुंचा। इंडेक्स में ओएनजीसी का शेयर 4 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा टाइटन का शेयर भी 3 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज बजाज फाइनेंस और बीईएमएल के शेयरों पर फोकस रहेगा क्योंकि कंपनी पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कलेक्शन और रिकवरी के नियमों के तोड़ने पर 2.40 करोड़ रुपये की पेनाल्टी लगाई है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 193.81 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।
BSE Sensex up 57 points in opening trade, currently at 48,495; Nifty at 14,227
— ANI (@ANI) January 6, 2021
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share