बालोद। छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू को लेकर एक दिन पहले ही अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दूसरे दिन ही एक साथ तीन कौओं की मौत की खबर सामने आते ही हड़कंप मचने लगा है। पड़ोसी राज्यों में बर्ड फ्लू की वजह से पहले ही हाहाकार की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू का पहुंचना अपने आप में खतरे को संकेत देने लगा है।
जानकारी के मुताबिक बालोद जिला के पौड़ी गांव में उड़ते हुए तीन कौए अचानक गिर पड़े और तड़पते हुए तीनों की मौत हो गई। घटना के साक्षी बने ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग और जिला प्रशासन को दी। सूचना पर पहुंचे अमले के सामने ही ग्रामीणों ने दो कौओं का दाह संस्कार कर दिया, वहीं एक कौएं को जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है, ताकी इस बात का स्पष्टीकरण हो सके, कि कौओं की मौत की मूल वजह क्या है।