दुर्ग ‘‘छत्तीसगढ़’’। पुलगांव थाना क्षेत्र में आज घटित आगजनी की घटना में एक युवक की झुलसने से मौत हो गई। आग इतनी भयानक थी कि युवक को बचने का मौका ही नहीं मिला और वह पूरी तरह से जल गया। आग लगने का कारण शार्टसर्किट माना जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल प्रारंभ कर दी है। वहीं फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे।
हादसा नगपुरा स्थित मनीष किराना एवं जनरल स्टोर में घटित हुआ। इस दुकान का संचालक मनीष चंद्राकर है। दुकान के गोदाम में बुधवार दोपहर को वहां काम करने वाला युवक अक्षय यादव ‘‘22 वर्ष’’ गया था। इसी दौरान वहां अचानक आग भड़क गई।
आग इतनी भयानक थी कि अक्षय को अपना बचाव करने का मौका भी नहीं मिला। वह पूरी तरह मौके पर ही झुलस गया। आग लगने का कारण जहां शार्टसर्किट बताया जा रहा है, वहीं यह समझा जा रहा है कि गोदाम में रखें पेंट जैसे ज्वलनशीन पदार्थो के कारण आग ने तत्काल विकराल रुप ले लिया। मृतक मूल रुप से ग्राम सिकोला ‘‘पाटन’’ का निवासी था और नगपुरा में अपने नाना भौरसिंह यादव के साथ रहकर काम करता था। लोगों ने जब गोदाम के बाहर धुआं निकलते देखा, तब उन्हें आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर पुलगांव थाना प्रभारी उत्तम वर्मा मौके पर पहुंच गए थे।