रायपुर। सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला के खिलाफ आजाक थाना में एक महिला ने नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया है कि वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर कुणाल शुक्ला ने महिला से ढाई लाख रूपए ठग लिए। जिसके बाद वह नौकरी के लिए चक्कर लगाती रही। यही नहीं महिला ने बताया कि कुणाल और उसकी पत्नी ने उसे जाती सूचक गाली भी दिया।
जानकारी के मुताबिक महिला रायपुर अटल आवास की रहेने वाली है। उसके पति के निधन के बाद घर में आर्थिक तंगी चल रही थी। नौकरी की तलाश में उसकी पहचान कुणाल शुक्ला से हुई। महिला ने नौकरी के लिए मदद मागी तो कुणाल ने विश्वास दिलाया कि उसके जीजा वन विभाग में अधिकारी है उन्हें बोल कर तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा। जिसके बाद महिला ने घर में रखे हुए कुछ पैसे कुणाल को दिए और कुछ पैसों के लिए लोन भी लिया।
महिला ने आरोप लगाया है कि वह पैसे देने के बाद नौकरी दिलाने के लिए घुमाता रहा और नौकरी नहीं मिलने परेशान महिला ने कुनाल से बात की तो उनकी पत्नी और कुनाल ने जाती सूचक गाली का इस्तमाल किया। महिला ने इस बात की शिकायत थाना में दर्ज कराई है।