जयपुर। राजस्थान के जयपुर शहर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पूरे परिवार ने सामूहिक रूप से मौत को गले लगा लिया। इस परिवार में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे थे, जिन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
मामला जयपुर के वैशाली नगर का है। जहां एक पति-पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस परिवार का मुखिया मजदूरी करता था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया। छानबीन के दौरान मौके पर कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। सामूहिक आत्महत्या का कारण कर्ज और तंगी बताया जा रहा है। हालांकि अभी पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।