भागलपुर। जिला में अलग-अलग सामानों की अलग मंडियां हैं। इनमें से एक साइकिल पट्टी में शुक्रवार शाम बम फटने से एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। आम दिनों की तरह बाजार की गहमागहमी के बीच तेज धमाके से अफरातफरी मच गई। दुकान के अंदर से लोग सड़क की ओर भागे और सड़क पर आवाज से चौंके लोग इधर-उधर भागे। दो-तीन मिनट बाद धुआं थमा तो एक व्यक्ति बुरी तरह घायल नजर आया। पुलिस के पहुंचने से पहले लोग उसे संभालने में लग गए।
स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल की पहचान संदोखर थाना क्षेत्र के सोहायल गांव निवासी शिव पासवान के पुत्र अवधेश पास के रूप में की गई है। दरअसल, लहेरी टोला के पास अवधेश पासवान अपने रिक्शे पर तिलकुट का पैकेट लोड कर रहा था। तभी अचानक विस्फोट हो हुआ और रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गई। ASP पूरन कुमार झा ने बताया कि बम वहां कैसे आया और अचानक फट गया, इस बात जांच की जा रही है। फिलहाल बाजार में स्थिति सामान्य है। घायल रिक्शा चालक और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। आसपास के CCTV फुटेज को भी खंगाला रहा है।
बड़ा हादसा टला
यह तस्वीर विस्फोट स्थल की है। यहां एक क्षतिग्रस्त बाइक भी नजर आ रही है। बाइक के हेडलाइट और मडगार्ड की हालत देखकर बम के प्रकार का अंदाजा लगाया जा सकता है। बाइक की टंकी में पेट्रोल भरा था। अगर बाइक पूरी तरह बम में चपेट में जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। जहां विस्फोट वहां 4 मंजिला भवन है। बम कितना प्रभावशाली था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विस्फोट स्थल से 100 मीटर दूर तक के भवनों में लगे शीशे चकनाचूर हो गए। एक भवन के पहले मंजिल लगे लकड़ी के दरवाजे भी टूट गए। विस्फोट स्थल से सटे एक गोदाम के लोहे का शटर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही यहां के दीवारों में छोटे-छोटे छेद हो गए।
घटनास्थल पर पहुंची FSL की टीम
बम विस्फोट मामले की जांच करने के लिए FSL की टीम पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। टीम बारीकी से साक्ष्य जुटा कर यह पता करने में लगी है कि आखिर यहां बम कैसे आया। किस तरह के बम यहां फटे थे। टीम क्षतिग्रस्त रिक्शे की भी जांच कर रही है। आशंका है कि रिक्शा में पहले से ही बम रखा हुआ था। अगर ऐसा होता है तो रिक्शा चालक भी जांच के घेरे में आ जाएगा।
15 कदम दूर जा गिरा रिक्शा चालक
तिलकुट गोदाम के मालिक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि उनका गोदाम अंडरग्राउंड है। घटना के समय वह गोदाम में काम कर रहे थे। उनका स्टाफ रिक्शा पर तिलकुट लोड करवाने गया था। स्टाफ लोड करवा कर वापस आ रही रहा था, तभी तेज धमाका हुआ। लेकिन, धमाके में रिक्शा चालक करीब 15 कदम दूर जा गिरा। पोल में टकराना उसके सिर में चोट लग गई, जबकि पैर और हाथ जख्मी हो गया। हालांकि, विस्फोट स्थल से दूर होने पर उनका स्टाफ बाल-बाल बच गया।
बोलने से कतरा रहे हैं स्थानीय लोग
जांच करने पहुंची FSL की टीम को पूरी जानकारी परहेज कर रहे थे। सभी लोग एक ही बात कह रहे हैं कि अचानक जब लोगों से पूछताछ की तो वह कतराने लगे। सभी लोग एक ही बात कह रहे थे कि बहुत तेज धमाका हुआ और सब कुछ धुआं-धुंआ हो गया। हालांकि, लोगों इतना बताना काफी नहीं है। पुलिस अब विस्फोट स्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाल रही है।