रायपुर। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बड़ते ही जा रही है। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। आज कोरोना की वजह से 11 लोगों की मौत हुई है। वही 960 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। सभी मरीजों का उपचार जारी है। प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हजार 45 है।
आज दुर्ग में 99, राजनांदगांव में 58, बालोद में 45, बेमेतरा में 15, कवर्धा में 11, रायपुर में 170, धमतरी में 22, बलौदाबाजार में 27, महासमुन्द में 31, गरियाबंद में 11, बिलासपुर में 84, रायगढ़ में 69, कोरबा में 60, जांजगीर चाम्पा में 56, मुंगेली में 14, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1, सरगुजा में 34, कोरिया में 28, सूरजपुर में 20, बलरामपुर में 11, जशपुर में 18, बस्तर में 34, कोंडागांव में 11, दंतेवाड़ा में 6, सुकमा में 7, कांकेर में 13, नारायणपुर में 3, बीजापुर में 0 एवं अन्य राज्य के 2 मरीज मिले।
कोरोना प्रभावित लोगों की मौत का विवरण
सेक्टर 1, देवेन्द्र नगर रायपुर निवासी 72 वर्षीय वृद्ध (एम्स रायपुर)
सिविल लाइन रायपुर निवासी 65 वर्षीय पुरुष (श्री नारायणा हॉस्पिटल रायपुर)
श्याम नगर रायपुर निवासी 71 वर्षीय वृद्धा (एम्स रायपुर)
धमतरी निवासी 60 वर्षीय पुरुष (अनंत सांई हॉस्पिटल रायपुर)
भखारा धमतरी निवासी 71 वर्षीय वृद्ध (व्ही. केयर हॉस्पिटल रायपुर)
बालोद (स्थायी पता महासमुन्द) निवासी 49 वर्षीय पुरुष (मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर)
कुदुदंड बिलासपुर निवासी 50 वर्षीय पुरुष (महादेव हॉस्पिटल बिलासपुर)
बिलासपुर निवासी 80 वर्षीय वृद्ध (कोविड हॉस्पिटल बिलासपुर)
टिकरापारा बिलासपुर निवासी 91 वर्षीय वृद्ध (आरबी हॉस्पिटल बिलासपुर)
सिंधी कॉलोनी दुर्ग निवासी 57 वर्षीय पुरुष (श्री संकल्प हॉस्पिटल रायपुर)
ग्राम सोरपुर (जिला सूरजपुर निवासी) 43 वर्षीय महिला (एम्स रायपुर)