बिजनेस डेस्क। टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा एयरलाइन भारत में अपने उड़ान के छह साल पूरे होने पर ‘The Grand 6th Anniversary Sale’ के तहत सस्ते दाम पर टिकट बेच रही है। एयरलाइन ने ट्वीट के जरिये बताया है कि भारत में उसके छह वर्ष पूरे हो गए हैं और इस अवसर पर वह सेल लेकर आई है. घरेलू उड़ान पर इस सेल की शुरुआत 1299 रुपये से हो रही है। सेल की अंतिम तारीख 9 जनवरी आधी रात तक है।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि इस सेल का उद्देश्य लोगों को उन स्थानों की यात्रा करने के लिए प्रेरित करना है जहां जाकर उन्हें शारीरिक या भावनात्मक रूप से घर जैसा एहसास होता है। बयान के मुताबिक, यह बिक्री पिछले साल की चुनौतीपूर्ण हालात को देखते हुए भी यह जब दुनिया भर में हर किसी ने उन जगहों, लोगों या चीजों से दूर रहने में खर्च किया है जो सबसे अधिक महत्व रखते हैं।
Explore India with us! Announcing ‘The Grand 6th Anniversary Sale’! Enjoy great fares starting at INR 1299 all-in. Book your tickets today. Hurry, limited seats available. https://t.co/Nl7IcSC132″ rel=”nofollow#FlyHigher #FlyTheNewFeeling pic.twitter.com/i2mLM1A8cJ
सेल के तहत बागडोगरा से डिब्रूगढ़ के लिए एक तरफ का किराया 1496 रुपये है। पटना से दिल्ली के लिए एक तरफा किराया 2246 और दिल्ली से लखनऊ 1846 रुपये है। इस टिकट पर 25 फरवरी 2021 से 30 सितंबर 2021 के बीच यात्रा की जा सकती (ब्लैकआउट डेट्स लागू) है।
एयरलाइन ने इस दौरान कहा कि हम आसमान में उड़ान भरने और लोगों को उनके घरों तक ले जाने के 6 शानदार साल पूरे कर रहे हैं। इस उत्सव के अवसर पर हम अपने घरेलू नेटवर्क पर The Grand 6th Anniversary Sale’ लेकर आए हैं।