जालंधर। आम आदमी पार्टी के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने प्रेसवार्ता कर कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रदेश में माफिया राज चला रहे हैं। राज्य में अवैध कारखानों से लेकर खनन, परिवहन, अवैध शराब और ड्रग तस्करी तक सभी अवैध कारोबार को कैप्टन सरकार के संरक्षण चल रहा है। उसमें कई नेता और मंत्री शामिल हैं।
चीमा ने कैप्टन सरकार पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले पीएसीएल को सस्ते दाम में बेच दिया और अब 400 करोड़ की पंजाब इंफोटेक को मात्र 95 करोड़ रुपये में बेच दिया। कैबिनेट मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने करीबियों के हाथों कंपनी को बेचने के लिए एक कंपनी बनाई और फिर इसे खरीद लिया।