ब्रिटिश कार मेकर MG Motors ने भारत में अपनी 2021 MG Hector Facelift facelift और Hector Plus 7-सीटर SUV को लॉन्च कर दिया है। नई हेक्टर का ज्यादातर डिजाइन पहले जैसा ही है लेकिन इसमें कई सारे बड़े बदलाव भी किए गए हैं जिनकी वजह से ये एसयूवी अब पहले से बेहतर और कहीं ज्यादा हाईटेक हो गई है। नई हेक्टर को 12.89 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है जो इसके एंट्री लेवल मॉडल के लिए है, वहीं आप अगर इसके टॉप ट्रिम की बात करें तो इसके लिए आपको 18.32 लाख रुपये की रकम खर्च करनी पड़ेगी।
डिजाइन: इस एसयूवी के डिजाइन को ख़ास बनाने के लिए इसमें 18-इंच का डुअल टोन मशीन्ड अलॉय-व्हील दिया गया है। इसके साथ जी एसयूवी में रिवाइज्ड किया गया बिल्कुल नया ‘थर्मोप्रेस्सड’ फ्रंट क्रोम ग्रिल लगाया गया है। इन सभी बदलावों के साथ एसयूवी में ग्राहकों को डार्क रियर टेल गेट अप्लीक और डुअल टोन एक्सटीरियर मिलता है।
फीचर्स: इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो नई हेक्टर में ग्राहकों को वायरलेस चार्जिंग पैड, वेन्टिलेटेड सीट्स, ऑटो डिमिंग इंटीरियर रियर व्यू मिरर, सब-वूफर के साथ 8 स्पीकर्स ऑडियो सिस्टम, 7.0-इंच का MID, की-लेस एंट्री, रिमोट कार ऑपरेशन, PU लेदर अपहोस्ट्री, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 8 कलर्स मूड लाइटिंग, इलेक्ट्रिक हैंडब्रेक, 6-वे इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, 6 एयरबैग्स के साथ कई अन्य बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है।
तकनीक: अगर बात करें तकनीक की तो इस कार में पहली बार ‘हिंग्लिश’ वॉइस कमांड रिकग्नीशन दिया गया है जिसमें आप हिंदी में इस एसयूवी को आदेश दे सकते हैं, पहले इस फीचर को एक्सेस करने के लिए इंग्लिश कमांड देने पड़ते थे। अब आप इस एसयूवी को हिंग्लिश में 35 कमांड दे सकते हैं जिनमें “टेम्प्रेचर कम कर दो”, “सनरूफ बंद कर दो” आदि शामिल हैं। ये बेहद ही फ्यूचरिस्टिक फीचर है जो आपकी एसयूवी को अलग लेवल पर ले जाता है।