CLAT & AILET 2021 Exam Update: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी {एनएलयू – National Law University, NLU}, दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट {All India Law Entrance test 2020- AILET} की तारीख में बदलाव कर दिया है. बदलाव के बाद अब AILET 2021 परीक्षा 20 जून 2021 को आयोजित करने के लिए प्रस्तावित की गई है. एनएलयू दिल्ली द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ पहले यह ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2 मई को होनी थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर जून में कर दिया गया है. एनएलयू ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट की तारीख के बदलाव की जानकारी एक नोटिस के जरिए दी है जिसे एनएलयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है.
AILET 2021 परीक्षा
वैसे तो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिफिकेशन में परीक्षा के रीशेड्यूल के लिए कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि उसी वक्त सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं होनी की वजह से परीक्षा को आगे बढ़ाया गया है. नोटिस के मुताबिक़ ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट को अब 20 जून 2021 को सुबह 10.00 बजे से 11.30 तक आयोजित की जाएगी. नोटिस के मुताबिक़ ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के जरिए पांच वर्षीय बीएएलएलबी{ऑनर्स}, एलएलएम और पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले किये जाते है. इसके लिए एडमिशन नोटिस जनवरी 2020 में जारी की गई थी. AILET 2020 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की प्रक्रिया जनवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू हुई थी. बीए एलएलबी कार्यक्रम के लिए AILET- आधारित 110 सीटें हैं, जबकि एलएलएम कार्यक्रम के लिए 70 सीटें हैं.
CLAT 2021 परीक्षा
आपको बतादें कि AILET 2021 परीक्षा की तारीख में बदलाव के पहले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2021- CLAT 2021 {सीएलएटी या क्लैट) की तारीख में संशोधन किया गया. परीक्षा आयोजित करने वाली बॉडी कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) 6 जनवरी 2021 को क्लैट परीक्षा पोर्टल, consortiumofnlus.ac.in पर एक नोटिस जारी कर 9 मई 2021 को आयोजित होने वाली CLAT 2021 परीक्षा की तारीख में बदलाव करते हुए 13 जून 2021 तय की. इस नोटिस के मुताबिक़ क्लैट 2021 की तिथि में संशोधन सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम को देखते हुए किया गया है.