रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय कृषि कानून को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार और उनकी नीतियों पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश के किसान बीते 45 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, अपनी मांगे केंद्र सरकार के सामने रख चुके हैं, इसके बावजूद सरकार टस से मस नहीं हो रही है, यह बेहद ही सोचनीय स्थिति है।
सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब केंद्र सरकार किसानों को सुप्रीम कोर्ट जाने का सलाह दे रही है, तो सुप्रीम कोर्ट का आदेश आते ही सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेने की नौबत आएगी। इससे बेहतर है कि सरकार पहले ही कानून वापस ले ले, ताकी किरकिरी ना हो।
केंद्र सरकार किसानों को कृषि क़ानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की सलह दे रही है। अगर सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को कृषि क़ानूनों को वापस लेने का आदेश देता है तो सरकार को मानना पड़ेगा। इससे अच्छा है सरकार इन क़ानूनों को खुद ही रद्द कर दें: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल pic.twitter.com/TTGwuRCVtd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2021