छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आते ही विधायकों के दिन फिर गए शायद यही वजह है कि सार्वजनिक मंच पर अतिश्योक्ति हो रही है। मौजूदा मामला कोरिया जिले के चिरमिरी का है। जहां मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने मरीजों की तुलना कुत्तों से कर दी है। विधायक महोदय ने मंच से कांग्रेस सरकार का गुणगान करना शुरु किया। तभी बात बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आई। जिस पर विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि उनकी सरकार आने से पहले अस्पताल के बेड पर कुत्ते लेटा करते थे। लेकिन जब से कांग्रेस की सरकार आई है वहां कुत्ते नहीं लेटते।
क्या है विधायक के कथन के मायने?
इस बात के क्या मायने निकाला जाए। यही कि पहले अस्पतालों में मरीज नहीं थे और उनके शासन काल में लोग बीमार होकर अस्पताल में भर्ती होने लगे। या फिर पहले कोई डर के मारे अस्पताल नहीं जाता था अब जब कांग्रेस की सरकार आ गई है तो सारे बीमार अस्पताल पहुंच रहे हैं। ये बात बिल्कुल भी बेतुकी है। ठीक वैसे ही जैसे की विधायक जी का बयान है। जनप्रतिनिधि होना और जनता के दुख दर्द को समझना अच्छी बात है। लेकिन अपनी वाहवाही कराने के चक्कर में मरीजों की तुलना कुत्ते से कर देना कहां तक सही है।
पूर्व विधायक ने की तीखी आलोचना
फिलहाल इस पूरे मामले में पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। श्यामबिहारी ने विधायक से माफी मांगने को कहा है । ऐसा नहीं करने पर बीजेपी मौजूदा विधायक के खिलाफ आंदोलन करने का मन बना रही है।