रायपुर। रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित ग्रीन पेट्रो नाम की कंपनी में बड़ा हादसा हुआ था। यहां फैक्टरी के ऑयल टैंक में तेज धमाका हो गया था। धमाके के साथ करीब 100 फीट तक आग की लपटें उठी थी। आग ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया था।
सितलरा स्थित ग्रीन पेट्रो में हुए ब्लॉस्ट घटना में फैक्ट्री के चार कर्मी गंभीर रूप से झुलसे हैं। जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल कर्मचारियों में फैक्ट्री के 2 निजी फायरमैन हैं। वहीं दो अन्य हैं। कालड़ा अस्पताल प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक घायल कर्मियों का इलाज जारी है। दो कर्मियों को नुकसान ज्यादा हुआ है। घायल कर्मचारी 40 से 50 फीसदी तक झुलस गए हैं।
बताया जा रहा है कि प्रबंधन की ओर से यह कोशिश लगातार की जाती रही कि घटना में कर्मियों के हताहत होने की कोई खबर मीडिया में जा न पाए, लेकिन कल देर शाम आखिर यह खबर बाहर आ ही गई।
वहीं इस मामले में एसएसपी अजय ने एक जाँच कमेटी गठित कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल का कहना है कि घायल कर्मचारियों की जानकारी मिली है। उनका इलाज जारी है। कुछ ठीक होने के बाद कर्मचारियों से घटना के संबंध में जानकारी ली जाएगी। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से टीम गठित की गई है। घटना को लेकर व्यापक स्तर पर जाँच की जाएगी।
रायपुर एसएसपी द्वारा जारी आदेश अनुसार दिनांक 08.01.2020 को ग्रीन पेट्रो पयूल्स एल0एल0पी0 ग्राम टांडा सिलतरा थाना धरसीवा में घटित भीषण आगजनी की घटना की जाँच हेतु निम्नानुसार अधिकारियों की जाँच टीम गठित की जाती है :-
- नगर पुलिस अधीक्षक, उरला
- वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी रायपुर
- परवेज कुरैशी, उप पुलिस अधीक्षक (अग्निशमन) स्टेट फायर सर्विसेज छत्तीसगढ़ रायपुर
- एस0जी0 मोहम्मद, सीनियर टेक्निकल फायर आफीसर स्टेट फायर सर्विसेज छत्तीसगढ़ रायपुर
- थाना प्रभारी धरसींवा
- चौकी प्रभारी सिलतरा