कानपूर। चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिलेभर में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। चिड़ियाघर के सात बाड़ों में रखे गए सभी 935 पक्षी और एवरी (जालीबंद तालाब) के 1300 पक्षी मारे जाएंगे। चिड़ियाघर अस्पताल के एक किलोमीटर के दायरे में चिकन शॉप के पक्षी भी मारे जाएंगे। दस किलोमीटर के दायरे में चिकन शॉप नहीं खुलेगी। सभी बंद कराने के आदेश दिए गए हैं। जिले में बाहर से पक्षी लाने पर रोक लगा दी गई है। एक किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए 24 घंटे के अंदर सभी पक्षियों को मारने के आदेश दिए गए हैं। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की रिपोर्ट आते ही हड़कंप मच गया। डीएम आलोक तिवारी ने तत्काल पशुपालन, स्वास्थ्य, पुलिस और चिड़डियाघर के अफसरों की आपात बैठक बुलाई। देर रात तक बर्ड फ्लू से बचाव तैयारियों पर चर्चा की गई। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रमापति मिश्र ने बताया कि चिड़ियाघर को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। चिड़ियाघर के आसपास रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। चिड़ियाघर में प्रत्येक बाड़ों से सैम्पल लेकर पक्षियों को मार दिया जाएगा। चिड़ियाघर में काम करने वाले कर्मचारियों को विशेष सुरक्षा किट के साथ ही अनुमति लेकर ही अंदर जाने की इजाजत होगी। बर्ड फ्लू के फैलाव को रोकने के लिए एक किलोमीटर का दायरा रेड जोन घोषित किया गया है। आस-पास रहने वाले सभी पक्षियों को भी मारने की कोशिश होगी। डॉ. मिश्र के मुताबिक पोल्ट्री संचालकों को सतर्क कर दिया गया है। पक्षियों के बाड़े के आसपास बगैर सुरक्षा किट के नहीं जाने की सलाह दी गई है। बर्ड फ्लू के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए केंद्रीय पशुपालन और डेयरी विभाग से परामर्श लिया जा रहा है। बैठक में बर्ड फ्लू गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एडीएम सिटी अतुल कुमार, एसपी ट्रैफिक बसंत लाल, चिड़ियाघर के डॉ. नासिर, डॉ. यूसी श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ एके सिंह आदि थे।
आज शाम तक मार दिए जाएंगे सभी पक्षी
चिड़ियाघर प्रशासन ने जिला प्रशासन को सूचना दी कि पक्षियों को मारने का काम शुरू कर दिया है। रविवार शाम 7.30 बजे तक सभी पक्षी मार दिए जाएंगे। चिड़ियाघर प्रशासन की मदद के लिए नगर निगम, पशुपालन विभाग के प्रशिक्षत डॉक्टर लगाया गया है। डीएम आलोक तिवारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को आदेश दिया कि चिड़ियाघर के एक किलोमीटर के दायरे में नियमानुसार पक्षियों के मारने की पुष्टि रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। पक्षियों को मारने वाली टीम की सूची अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। एसीएमओ डीम को मुहैया कराएंगे। पक्षियों को मारने के बाद चिड़ियाघर में डिसइन्फेंशन की प्रक्रिया शुरू होगी।
पांच रैपिड टीमें करेंगी निगरानी
सीवीओ डॉ आरपी मिश्रा ने बताया कि पांच रैपिड रिस्पांस टीमें गठित की जा चुकी हैं। अभी पशुपालन विभाग का कंट्रोल रूम नहीं बना है। रविवार सुबह 10 बजे तक कंट्रोल रूम गठित तक डीएम को सूचना देंगे।
अस्पतालों और मेडिकल कालेज में अलर्ट
सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने बैठक में कहा कि जिले के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सभी डॉक्टरों को सतर्क कर दिया गया है। ओपीडी में आने वाले फ्लू मरीजों की बारीकी से जांच के आदेश दिए गए हैं। यदि कहीं से भी बर्ड फ्लू जैसे लक्षण वाले मरीज मिले तो तुरंत सूचित करने की व्यवस्था की गई है। डॉ सुबोध प्रकाश को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
पुलिस और मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी
डीएम ने आदेश दिया कि पुलिस और मजिस्ट्रेट की टीम जिले में बाहर से आने वाले पक्षियों पर नजर रखेंगे। कोई भी व्यक्ति यदि पक्षी लेकर आता दिखेगा तो उसके खिलाफ तुरंत प्रभावी कार्रवाई करेंगे। पुलिस और मजिस्ट्रेट तय करेंगे कि बाहरी जिलों और दूसरे प्रांतों से मुर्गी तथा उससे जुड़े उत्पाद न आने पाए। परिवहन और आवागमन अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा।