उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कई नई-नई घटनाएं सामने आ रही हैं। कभी सड़क दुर्घटना की, कभी आत्महत्या की, तो कभी मर्डर करने की। इस बीच प्रयागराज में फिर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं।
प्रयागराज में CRPF के ग्रुप सेंटर में बड़ी वारदात हुई। जिले में तैनात एक CRPF जवान ने अपनी ही पत्नी और दो बच्चों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। इतना ही नहीं, पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या भी कर ली। यह घटना थरवई थाना के सीआरपीएफ केंद्र पडिला की है।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से CRPF के ग्रुप सेंटर में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना पाकर सीआरपीएफ और जिला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। चारों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं इस घटना के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है थरवई थाना के अध्यक्ष भुवनेश चौबे ने बताया कि घटना की शुरुआती जांच में यह पारिवारिक विवाद का लग रहा है। हालांकि मृतक विनोद कुमार यादव के सम्बन्धियों से पूछताछ की जा रही है।
उधर, परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। इसके अलावा घटनास्थल पर मिले रिवाल्वर का पता लगाया जा रहा है, कि वह लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी है। पुलिस के मुताबिक, विनोद कुमार यादव CRPF ग्रुप सेंटर के 224 बटालियन में ड्राइवर के पद पर तैनात था।
वह प्रयागराज के मेजा तहसील के सिरसा इलाके का रहने वाला था। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में मिले कमरा नंबर 1127 में अपने परिवार के साथ रहता था। उसने शनिवार सुबह करीब 3 बजे अपनी पत्नी, बेटे और बेटी को गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। इसके बाद उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे चारों की मौत हो गई है।