पानीपत पुलिस ने हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से आयोजित ग्राम सचिव की परीक्षा का पेपर लीक और सॉल्व कराने वाले गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रविवार को समालखा स्थित पैराडाइज स्कूल में पेपर सॉल्व कराने की फिराक में थे। पेपर की फोटो लीक होने से पहले ही पुलिस ने स्कूल मालिक, उसके बेटे और सॉल्वर समेत चार को दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने 10 और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी। आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।
SP शशांक कुमार सावन ने बताया कि ग्राम सचिव की परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। जिसपर समालखा थाना पुलिस, CIA समालखा और CIA-2 ने रविवार को पहली शिफ्ट के दौरान समालखा की हथवाला रोड स्थित पैराडाइज स्कूल में छापा मारा। पुलिस को एक युवक संदिग्ध लगा।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम राहुल बताया। MSC पास युवक पर एडमिट कार्ड भी था। युवक ने बताया कि वह सोनीपत के गांव गढ़ीकेसरी का है और उसे स्कूल के मालिक जगदीप व उसके बेटे अनुज ने पेपर सॉल्व करने के लिए बुलाया गया है। पेपर सॉल्व होने के बाद सिवाह का राजेश आनसर-की को अंदर पहुंचाता, लेकिन इससे पहले ही वह पकड़ा गया। उसके अलावा पानीपत के वैभव व सोनीपत के देवेंद्र को भी पेपर सॉल्व व लीक करने के लिए बुलाया गया था।
पुलिस ने राहुल, जगदीप, अनुज और राजेश से पूछताछ की। इसके बाद पूरे गिरोह का खुलासा हुआ। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने 10 और लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 18 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 1 प्रिंटर, 2 वायरलैस ब्लूटूथ व 4 कारें बरामद हुई हैं।
इनकी हुई गिरफ्तार
- राहुल पुत्र रामबीर, निवासी गांव गढ़ीकेसरी सोनीपत
- जगदीप पुत्र रामसिंह, निवासी गांव गढ़ीकेबल पानीपत
- अनुज पुत्र जगदीप, निवासी गांव गढ़ीकेबल पानीपत
- राजेश पुत्र सत्यवान, सिवाह पानीपत
- वैभव पुत्र महेश, किशनपुरा, पानीपत
- पुष्पेंद्र पुत्र जगबीर, रोहतक
- अनुज पुत्र खजान सिंह, रोहतक
- सजीत पुत्र सुरेश, रोहतक
- अमन पुत्र धर्मपाल, रोहतक
- विश्वजीत पुत्र जगबीर, रोहतक
- सुनील पुत्र साहब सिंह, रोहतक
- अंकित पुत्र बिजेंद्र, रोहतक
- दीपक पुत्र भगवान सिंह, रोहतक
- देवेंद्र पुत्र कुंवरभान, सोनीपत
हिसार के बाद सक्रिय हुई पानीपत पुलिस
SP शशांक कुमार सावन ने बताया कि ग्राम सचिव की परीक्षा के दौरान हिसार में इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ नकल कराने वालो गिरोह पकड़ा गया था। इस गिरोह से ही पानीपत में पेपर सॉल्व और लीक कराने का इनपुट मिला। DGP मनोज यादव पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे थे।
10 लाख में सौदे की चर्चा
पैराडाइज स्कूल में ग्राम सचिव की परीक्षा कराने के लिए एक परीक्षार्थी से 10 लाख रुपये में सौदा होने की चर्चा है। परीक्षार्थी को 5 लाख रुपये पहले और 5 लाख परीक्षा के बाद देने थे। हालांकि, अभी पुलिस रुपयों को लेकर कुछ नहीं बोल रही है।
जिले के 63 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
ग्राम सचिव की परीक्षा के लिए जिले में कुल 63 केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 15 केंद्र समालखा के हैं। शनिवार और रविवार को दो-दो शिफ्टों में हुई परीक्षा में 12290-12290 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
सॉल्वर को बनाते थे फोर्थ क्लास कर्मचारी
पुलिस ने बताया कि आरोपी केंद्र संचालक परीक्षा में नकल कराने के लिए परीक्षा से पहले ही सॉल्वर को फोर्थ क्लास कर्मचारी के रूप में रख लेते थे, ताकि सॉल्वर को परीक्षा के दौरान सेंटर पर रखा जा सके और किसी को शक न हो।