रायपुर। संतोषी नगर स्थित एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर लाखों का मोबाइल सेट पार करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। इन आरोपियों से कुल 15 नग हैंडसेट जप्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत 3 लाख बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक एयर फेयर इलेक्ट्रानिक दुकान के संचालक सैयद मिसबा अहमद ने 30 अप्रैल 2020 को टिकरापारा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, कि उसके दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात लोगों ने 15 नग कीमती मोबाइल हैंडसेट पार कर दिया है। शिकायत पर पुलिस ने मौका मुआयना किया, डाॅग स्क्वाड की भी मदद ली गई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
इस मामले में मिले क्लू के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले राहुल चैहान, निवासी देवार डेरा तेलीबांधा को हिरासत में लिया, जिससे हुई कड़ाई से पूछताछ में उसने सारी सच्चाई उगल दी और चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। इस वारदात को अंजाम देने में उमेंद्र ठाकुर निवासी देवार डेरा तेलीबांधा ने सहयोग दिया था। इन दोनों ने 15 नग मोबाइल हैंडसेट पार किया और वरूण सेंद्रे, तेलीबांधा को बेच दिया।
पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को धर दबोचा और उनसे चोरी के सभी 15 नग मोबाइल को जप्त कर लिया, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए बताई गई है।