प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के अनुरूप कोरोना महामारी के बीच देश में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होना है। इसके मद्देनजर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे स्थित संस्थान से कोविशील्ड वैक्सीन को विभिन्न स्थानों पर भेजने का काम आज से शुरू हो गया है। इसके प्रत्येक डोज की कीमत 200 रुपए तय की गई है, वहीं जीएसटी का 10 रुपए भी अदा करना होगा, इस तरह से प्रत्येक डोज की मूल कीमत 210 होगी।
आज सुबह सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड वैक्सीन के बॉक्स को पुणे एयरपोर्ट ले जाने के लिए तीन कंटेनर ट्रकों को बुलाया गया। इन ट्रकों में वैक्सीन को तीन डिग्री तापमान में रखकर पुणे एयरपोर्ट पहुंचाया गया, जहां से कुल 8 उड़ानें कोविशिल्ड वैक्सीन को 13 विभिन्न स्थानों पर ले जाएंगी।
पहली फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी। दिल्ली से वैक्सीन को देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाएगा। आने वाले कुछ दिनों में 5 और कंटेनर ट्रकों के जरिए गुजरात, एमपी और हरियाणा में कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी। बता दें कि पहले चरण में भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 1 करोड़ 11 लाख डोज का ऑर्डर दिया है। जिसकी सप्लाई आज से शुरू हो गई है। वैक्सीन से लदे कंटेनर व्यापक पुलिस सुरक्षा के बीच सीरम इंस्टीट्यूट से रवाना हुए। बताया जा रहा है कि इस काम में जीपीएस सुविधा से लैस 300 कंटेनर ट्रकों को लगाया गया है। जरूरत पड़ने पर 500 और ट्रकों का इस्तेमाल किया जाएगा।
#WATCH | First consignment of Covishield vaccine dispatched from Serum Institute of India's facility in Pune, Maharashtra. pic.twitter.com/QDiwLXka2g
— ANI (@ANI) January 11, 2021