नई दिल्ली। कोरोना वायरस और लॉकडाउन मजदूरों के लिए जहा मुसीबत लेकर आया है। काम धंधे बंद होने से रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है वहीं उनकी मजबूरी का फायदा उठाने से भी कुछ लोग चूक नही रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर के मजदूर अपने घर वापस लौटना चाहते हैं और उनसे किराए के नाम पर दिल्ली -यूपी बार्डर पर ज़बरदस्त वसूली की जा रही है, और यह सब कुछ पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है।
ट्रक ड्राइवर 40-40 मजदूरों को भरकर ले जा रहे हैं और एक चक्कर के एक-एक लाख रुपये लिए जा रहे हैं। मजदूरों का कहना है कि पुलिस पैदल जाने नहीं दे रही है और ट्रकवाले तीन-तीन, चार-चार हजार रुपये की वसूली कर रहे हैं. यही ट्रक रास्ते में हादसे का शिकार भी हो रहे हैं। मीडिया कर्मी से बात के दौरान एक ट्रक वाले ने कबूला कि वह 40-50 लोगों को एक साथ गोरखपुर ले जा रहा है और उसने सबको मिलाकर 1 लाख रुपये लिए हैं.
गौरतलब है आज रात ही करीब 3:30 बजे यूपी के औरैया में दो ट्रकों की भिड़ंत में 24 लोगों की मौत हो गई है. ऐसा ही एक हादसा मध्य प्रदेश के सागर-कानपुर में हुआ है जिसमें मजदूरों से भरा ट्रक पलट गया और 5 लोगों की मौत हो गई. इसी तरह यमुना एक्सप्रेसवे पर भी एक टैंपो ट्रक की चपेट में आ गया है जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई. यूपी एक्सीडेंट के अलग-अलग मामलों में कुल 32 लोगों की जानें जा चुकी हैं.