इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए लोग कहां से कहां पहुंच रहे हैं, इसका अंदाजा रायपुर सद्दू के मानस पटनायक को देखकर लगाया जा सकता है। हमेसा कुछ बेहतर करने का पैशन लेकर चलने वाले मानस पटनायक आज इंजीनियरिंग छात्रों के स्टार टीचर बने हुए हैं। आम तौर पर सोशल मीडिया को एंटरटेनमेंट का साधन माना जाता है लेकिन मानस ने इसमें स्टडी करवा कर साबित कर दिया है कि हर चीज का पॉजिटिव यूज भी किया जा सकता है। मीडिया कर्मी से बात के दौरान वे कहते हैं कि प्राइवेट कॉलेज में इंजीनियरिंग पढ़ते वक्त मुझे इस बात का एहसास हो गया था कि ज्यादातर छात्रों को क्या परेशानियाँ आती है। आखिर वह कौन सी बात है जिसमें आकर भी रुक जाते हैं जिन्हें मै पढ़ाता था उन्हें तो समझा दिया लेकिन देश में ऐसे हजारों छात्र हैं जिन्हें उन लेक्चर की जरूरत थी। बस से मैंने तय किया कि इसके लिए यूट्यूब एक बेहतर प्लेटफार्म है।
देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनके लेक्चर सुनकर हजारों छात्र अपने डाउट क्लियर कर रहे हैं। आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर भी इन्हें रेकमेंट करते हैं। एनआईटी रायपुर के सारे स्टूडेंट इन्हें नाम से जानते हैं। यूट्यूब पर इनके करीब ढाई लाख सब्सक्राइबर हैं एक पाकिस्तान के एक छात्र ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि सर आप जैसे टीचर की वजह से भारत तरक्की कर रहा है।
मानस कहते हैं कि मैंने नहीं सोचा था कि इतने छात्र मुझे सुनेंगे। यह मेरे लिए गर्व की बात है। रिकॉर्डिंग से लेकर एडिटिंग तक का काम मैं खुद करता हूं। हफ्ते में 4 दिन यूट्यूब के लिए और 3 दिन कोचिंग में पढ़ाने जाता हूं हालांकि मैंने कभी भी पैसे अर्न करने के लिए यह शुरुआत नहीं की थी। लेकिन यूट्यूब के जरिये अच्छी खासी अर्निंग भी होने लगी है।