जांजगीर-चांपा । मामला जांजगीर चांपा के ग्राम नवागांव का है। अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया है। दो आरोपिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक सूचक सचिन कुमार लोहार पिता स्व घनश्याम प्रसाद उम 27 वर्ष निवासी रायपुरा थाना बाराद्वार का दिनांक 09/01/2021 के प्रातः 08.00 बजे थाना बाराद्वार पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका चाचा शंकर प्रसाद लोहार पिता स्व.सरजू प्रसाद लोहार उम 33 वर्ष निवासी रायपुरा दिनांक 08/01/2021 के 07.15 बजे मोटर सायकल कावासाकी कैलिवर क्रमांक CG12 2187 से अपनी दीदी गायत्री के घर जा रहा हूं कहकर निकला था।
दिनांक 09/01/2021 के प्रातः 06.30 बजे सूचक को पता चला कि शंकर लोहार का शव ग्राम नवागांव निवासी कुमारी बाई यादव के घर के टायलेट के सामने बिही पेड़ के नीचे आंगन मे पड़ा है शंकर प्रसाद लोहार के सिर मे चोट के निशान एवं गले में रस्सी के निशान दिख रहा था जिस पर थाना बाराद्वार में मर्ग क्रमांक 05/21 धारा 174 जा.फौ. कायम कर मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही मे लिया गया मृतक के शव का PM कराया गया PM रिपोर्ट पर मेडिकल आफिसर द्वारा मृतक शंकर प्रसाद लोहार की मृत्यु कड़ा एवं मजबूत वस्तु द्वारा बल पूर्वक प्रहार करने से सिर में गंभीर चोट लगने तथा रस्सी एवं हाथ से गला को बल पूर्वक दबाने पश्चात गला की हड्डी टूटने एवं श्वसन तथा हृदयगति अवरुद्ध होने से मृतक की मृत्यु होना लेख करने पर अविलंब दिनांक 09/01/2021 को मर्ग जांच पर से अपराध क्रमांक 13/21 धारा 302 भादवि कारय कर विवेचना मे लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के दिशा निर्देश एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा तंवर के कुशल मार्गदर्शन पर थाना स्तर पर विशेष टीम गठित कर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान प्रकरण के संदेहिया कुमारी बाई यादव एवं उसकी मां सावित्री बाई यादव से पुछताछ पर घटना को करने से इंकार किये बार बार एवं मनोवैज्ञानिक ढंग से पुछताछ करने पर बताई।
दिनांक 08/01/2021 के रात्रि 02.00 बजे शंकर प्रसाद लोहार, कुमारी बाई यादव के घर ग्राम नवागांव पहुंचा और कुमारी बाई को मैं तुमसे प्रेम करता हूं बोला तब कुमारी बाई यादव एवं उसकी मां सावित्री बाई यादव दोनों शंकर प्रसाद को वापस चले जाने के लिए बोले फिर भी शंकर वापस नही गया और कुमारी बाई के हाथ बाह को पकड़ने लगा तब कुमारी बाई ने घर के परछी में चूल्हे के पास रखे रोटी बनाने के लोहे के गोल तवा से शंकर प्रसाद के सिर में जोर से मारी जिससे शंकर जमीन में नीचे गिर गया।
फिर कुमारी बाई एवं कुमारी की मां सावित्री बाई यादव दोनो ने मिलकर प्लास्टीक की रस्सी को शंकर प्रसाद लोहार के गले में बांधकर ताकत लगाकर खींच कर हत्या करना बताये । आरोपिया के विरुद्ध अपराध धारा का अपराध करना पाये जाने से दिनांक 11/01/2021 के क्रमश 17.00बजे व 17.10 बजे गिरफ्तार कर आज दिनांक 12/01/2021 को नयायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय सकती भेजा गया।