रायपुर। देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी 16 जनवरी से कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हो जाएगा। मार्च से आज 12 जनवरी तक सरकारी आंकड़ों के हिसाब से अब तक कुल 290813 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं, जिनमें से 279236 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तो 3517 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं वर्तमान में करीब 8 हजार लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।
केंद्रीय गाइड लाइन के मुताबिक पहली खेप में जितना वैक्सीन प्रदेश को मिला है, पहले स्वास्थ्य सेवाओं में तैनात लोगों को, सुरक्षा में तैनात जवानों को और प्राथमिकता के आधार पर बुजुर्गों को लगाया जाना है। पहली खेप में कुल 27 कार्टून वैक्सीन प्राप्त हुआ है, जिसमें करीब 3 लाख 22 हजार डोज है। इसका वितरण जिलेवार किया जाएगा।
किन जिलों में कितने वैक्सीन को भेजा जाना, इसकी पूरी लिस्ट तैयार हो चुकी है। जैसा कि निर्देश जारी किया गया है, उसके मुताबिक पहला डोज लगने के 14 दिनों बाद दूसरा डोज दिया जाएगा, लिहाजा इस वक्त केवल 50 फीसदी वैक्सीन ही वितरित किए जाएंगे, शेष भंडारण स्थल पर ही सुरक्षित रखा जाएगा।