रायपुर। बीते बजट सत्र की तरह राज्य का बजट, इस बार भी आम जनता से मिलने वाली सलाह के बाद ही तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो दिवसीय महाराष्ट्र प्रवास पर जाने से पहले इस बात के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बीते वर्ष कोरोना महामारी की वजह से बजट सत्र समय पूर्व स्थगित करना पड़ गया था, लेकिन इस बार सत्र पूरा चलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की वजह से काफी प्राथमिकताओं पर असर पड़ा है। आम लोगों की जरुरतों को सरकार समझने का प्रयास करेगी, ताकि बिगड़ी हुई व्यवस्थाओं को जल्द ही पटरी पर लाया जा सके। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन से सरकार से लेकर आम आदमी प्रभावित हुआ है, लेकिन अनलाॅक शुरू होते ही सरकार ने लोगों को उस स्तर पर मदद की है, जिससे उनकी बिगड़ी व्यवस्था सुधर जाए। हालांकि जो प्रयास हुए हैं, उससे सभी की व्यवस्थाएं सुधरी है, ऐसा मानना सर्वधा उचित नहीं है, बल्कि उन खामियों को दूर करना ही सबसे बड़ी चुनौती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक विभाग के मंत्रियों से बीते बजट सत्र की तरह, अलग-अलग चर्चा की जाएगी, उनकी प्राथमिकताओं की समीक्षा होगी, जनता की सलाह को उसमें शामिल किया जाएगा, उसके अनुरूप ही बजट तैयार किया जाएगा।