रायपुर। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर पर आज मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा उनको यह बताना चाहिए कि गोबर का क्या करना है, मैं तो नहीं कहूंगा कि इसे राजकीय चिन्ह बनाया जाए लेकिन यह गोबर उन्हीं के मुंह पर पड़ा है, जो इस प्रकार की बात कह रहे थे।
दरअसल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने गोधन न्याय योजना की शुरुआत होने पर भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा था गोबर को राजकीय चिन्ह बना देना चाहिए। मंगलवार को केंद्र सरकार ने गोबर से बने हुए पेंट को लांच किया है।
https://youtu.be/o5l5gsDc_NI
इस पर पत्रकरों ने सीएम भूपेश बघेल से सवाल किया “केंद्र सरकार ने खादी ग्राम उद्योग द्वारा गोबर से बना हुआ पेंट लॉन्च किया है उन लोगों ने कहा है कि ₹5 के दर से गोबर बिक सकता है?”
सीएम भूपेश ने जवाब दिया – अच्छी बात है वह अगर खरीदना चाहते हैं तो हमारे यहां सिस्टम बना हुआ है। देश में और कहीं सिस्टम तो बना हुआ है नहीं।
छत्तीसगढ़ में हमने इसे लागू किया और अब तक लगभग 32 लाख टन से अधिक गोबर खरीद चुके हैं और भारत सरकार को अगर आवश्यकता है तो वह हमसे ले ले। उन्हें दर ₹5 पर रखे हैं तो अच्छी बात है हमारे यहां की समितियों को ₹3 अतिरिक्त लाभ हो जाएगा।
पत्रकारों ने पूछा कि अजय चंद्राकर गोबर को राजकीय चिन्ह बनाने की बात कह रहे थे, अब उन लोगों को आप क्या कहेंगे?
अजय जी को बताना चाहिए कि गोबर का क्या करना है, मैं तो नहीं कहूंगा कि उनको राजकीय चिन्ह बनाया जाए। लेकिन यह गोबर उन्हीं के मुंह पर पड़ा है, जो इस प्रकार की बात कह रहे थे।