रायपुर। राजधानी में एक परिवार गहरी नींद में सोता रहा। इधर घर के बहार अज्ञात बदमाशों ने 4 गाड़ियों में आग लगा दी। घटना के बाद आस पास के क्षेत्र में दहशत का महौल बना हुआ है। मामले की शिकायत राजातालाब पुलिस चौकी में की गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। घटना सुबह 5 ब्जेकी बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि इस इलाके में ज्ञानिक राव गौतम का मकान है। इनके मकान के अंदर चार किराएदार भी रहते हैं। बिल्डिंग के नीचले हिस्से के आंगन में सभी के दोपहिया वाहन खड़े होते हैं। बीती रात यहां अपनी गाड़ियां रखकर सभी सोने चले गए। सुबह करीब 5 बजे के आस-पास किसी ने अंदर आकर गाड़ियों में आग लगाई और भाग गया। पुलिस ने बताया कि घर के गेट के बंद होने के बाद भी उसमें गैप रहता है। अशंका है कि गाड़ियों को आग लगाने वाला इसी गैप से अंदर आ गया होगा। मकान के पास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है। ज्ञानिक राव ने हालांकि किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है।