रायपुर। राजधानी के प्रोफ़ेसर कॉलोनी में एक युवक के साथ 60 हजार की ठगी हो गई। शातिर बदमाश ने पिज्जा आर्डर के बहाने इधर उधर की कहानी बनाते रहा, और खाते से पैसे पार कर लिए इस बात की शिकायत पीड़िता ने थाना में दर्ज कराई है।
प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले आलोक चंद्र वर्मा ने बताया कि मैंने पिज्जा ऑर्डर करने के लिए पचपेड़ी नाका स्थित डोमीनोस पिज्जा सेंटर का नंबर गूगल पर सर्च काल किया कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को पचपेड़ी नाका के डोमिनोज पिज्जा सेंटर का कर्मचारी बताया। शातिर बदमाश ने नाम, मोबाइल नंबर, डेबिट कार्ड नंबर ब मांग लिए और जब पीड़िता ने इस बात को पूछा की इतनी जानकारी क्यूँ मांग रहे तो जावब में कहा कि दुबारा आर्डर में यह जानकारी नहीं देनी पड़ती।
ठग ने कहा कि एक ओटीपी आया। ठग ने कहा कि ये ओटीपी बताइए पिज्जा ऑर्डर करने के लिए ओटीपी जरुरी है। आलोक को शक हो गया, उसने ओटीपी बताने से इंकार कर दिया। इतने में ठग ने फोन रख दिया। आलोक ने फौरन अपने खाते का बैलेंस पता करने के लिए फोन पे एप चालू किया लेकिन वह काम नहीं कर रहा था पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर केयर पर भी फोन नहीं लग रहा था । कुछ देर बाद उसने बैंक से पता कि तो जानकारी मिली कि 20 हजार, 9 हजार रुपए के अलग-अलग 5 ट्रांजेक्शन से कुल 59 हजार रुपए खाते से निकाले जा चुके हैं।