रायपुर। नए साल की शुरुआत के बाद आज देशभर में पहला त्यौहार लोहड़ी मनाया जा रहा है. लोहड़ी खासतौर पर उत्तर भारत में मनाया जाने वाला त्यौहार है. हर साल मकर संक्रांति से पहले वाले दिन लोहड़ी मनाई जाती है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष और रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने अपने देवेंद्रनगर निवास में परिजनों के साथ लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया।
इस मौके पर सभी ने आग में तिल, मूंगफली, मक्का डालकर कोरोना से मुक्ति के लिए वाहे गुरु से प्रार्थना की इसके बाद आग के चारों ओर नृत्य कर एक – दूसरे को बधाई दी. विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने इस अवसर पर कहा कि हर साल सिक्ख जनों को बुलाकर लोहड़ी का पर्व मनाते थे, लेकिन इस बार कोरोना काल के चलते केवल परिजनों के साथ ही उन्होंने लोहड़ी का पर्व मनाया है. वे सबको लोहड़ी की बधाई देते है.