राजनांदगांव। जिले के मानपुर में नक्सलिसों ने सरपंच पति की बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। उसकी लाश जंगल में मिली है। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद किया है। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है।
जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने मुखबिर के शक में मानपुर के परदोनी ग्राम के सरपंच पति की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बंदूक धारी नक्सली युवक को अगवा कर जंगल ले गए। जहां उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
इसके बाद शव को लावारिश हालात में छोड़कर फरार हो गए। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दूसरी ओर नक्सली वारदात से लोगों में जबरदस्त दहशत फैल गई।
बीते एक पखवाड़े के भीतर मानपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थानीय थाने से महज 5 किमी के भीतर दो हत्याएं माओवादी कर चुके हैं। इससे पहले 29 दिसम्बर को मानपुर थाने से महज 4 किमी दूर ग्राम टांगापानी में भी लाल सेना ने एक युवक की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. लगातार दो हत्याएं क्षेत्रीय पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं.
बीती रात तकरीबन 8 से साढ़े आठ के मध्य करीब 20 से 25 वर्दीधारी शसस्त्र माओवादी परदोनी स्थित मैनु राम के घर आ धमके, यहां खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे मैनु राम को मारपीट करते हुए नक्सली गाँव के पिछले हिस्से में कुछ दूर ले गए और उसकी हत्या कर दी, मृतक की पत्नी जो कि घटना के दौरान मौजूद थीं, उसके मुताबिक उसने पति को छोड़ने की मिन्नतें की, लेकिन आखिरकार लाल सेना ने उसे मौत के घाट उतार दिया और जंगल में चले गए.
घटना के दौरान मृतक के घर के बाहर उसकी धान से लदी ट्रैक्टर खड़ी थी, जिसके इंजन हिस्से को आग भी लाल सेना ने लगा दी.
हालांकि ट्रैक्टर पूरी तरह नहीं जल सका, जिस हिसाब से धान लदी थी ये कहना लाज़मी होगा कि अगली सुबह वह अपनी धान बेचने मंडी जाने वाला था.