रायपुर। राजधानी के कबीर नगर क्षेत्र में “मुनगा” विवाद हो गया है। मामूली सी बात को लेकर दो परिवारों के बीच ऐसी झड़प हुई कि मामला थाना तक पहुंच गया। मुनगा को लेकर सिर फुटव्वल की भी स्थिति निर्मित हो गई। आलम यह था कि दोनों परिवारों की तरफ से ईंट और पत्थरबाजी तक हो गई। वहीं मामला अब थाना पहुंच गया है और पुलिस ने दोनों परिवारों के खिलाफ जानलेवा हमले के मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक वाल्मिकी नगर निवासी मरियम खान का कहना है कि उसका बेटा असरफ खान मुहल्ले में लगे पेड़ पर चढकर मुनगा तोड रहा था। यहां रहने वाला अनुप यादव भी मुनगा तोड़ने आया। असरफ के हाथ से कुछ मुनगे नीचे गिर गए। इसे उठाकर अनुप जाने लगा। असरफ ने उसे रोका। इस पर अनुप यादव और उसकी मां लीला यादव ने हमें गालियां देना शुरू कर दिया। बाल पकड़कर मुझे पीटने लगे, मेरी सिर व दाहिने पैर के घुटने में चोट आई है।
इधर, अनुप यादव का कहना है कि पेड़ पर किसी का अधिकार नहीं है। मुहल्ले के सभी लोग इससे मुनता तोड़ते हैं। मैंने बाड़ी में गिरे मुनगे उठा लिए तो असरफ ने बदसलूकी की। उसकी बहन मुमताज और मां मरियम ने मुझे गाली दी। यह सुनकर मेरी मां लीला यादव आई और उन्हें रोका। मरियम ने मेरी मां के सिर पर ईंट दे मारी। असरफ खान ने मुझे हाथ मुक्का मारा इससे मेरी आंख के पास चोट आई। पूरा परिवार मिलकर हमें जान से मारने की धमकी दे रहा है।