रायपुर। बालोद में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। जिसके बाद प्रदेश के सभी जिलों सतर्कता बरतने और निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गये है। हाल ही में रायपुर में चार कबूतर मृत मिले है। जिसकी सूचना मिलते ही आर. आर. टी. मौक पर पहुँच कर पक्षियों शव को जांच के लिए भेज दिए है। इस बात की पुष्टि तभी हो पायेगी जब रिपोर्ट सामने आए।
पक्षियों के शव का सैम्पल लेने के बाद शव को जमीन में दफना दिया जात है। कबूतर मृत पाए जाने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। मृत कबूतर का सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेज दिया गया है।